*प्रिय साथियों! लोग! *
* बहुप्रतीक्षित डाक सहायक/छंटनी सहायक भर्ती नियमावली 17.06.2022 के राजपत्र में प्रकाशित की जा चुकी है। राजपत्र में प्रकाशित नियमों में वही विशेषताएं हैं जो पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट रिक्रूटमेंट ड्राफ्ट रूल्स 2021 में बताई गई हैं। *
कुल डाक सहायक/छटाई सहायक रिक्तियों में से पदोन्नति के लिए 50 प्रतिशत रिक्तियों को घटाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है। (अब केवल 40% रिक्तियों को पोस्टमन, मेलगार्ड,एमटीस, जिडीएस द्वारा भरा जाएगा)
साठ प्रतिशत खुली प्रतियोगिता के माध्यम से सीधी भर्ती होगी (पहले 50% खुली प्रतियोगिता के माध्यम से सीधी भर्ती होती थी)
कर्मचारी पदोन्नति के लिए कौन पात्र है?
1) ऐसें पोस्टमन या मेलगार्ड जिन्होंने ऐसे पद पर तीन वर्ष नियमित सेवा की है या पोस्टमन या मेलगार्ड,एमटीस के पदों पर पांच वर्ष (सम्मिलित) नियमित सेवा की है
और
( 2 ) ऐसें एमटीएस जिन्होंने ऐसे पद पर पांच वर्ष नियमित सेवा की है ।
उनके द्वारा सीमित विभागीय प्रतियोगीता परीक्षा के माध्यम से भर्ती होगी
उदा- अगर सर्कल मे 100 सीमित विभागीय परीक्षा के लिए रिक्तिया है और 100 पोस्टमन या मेलगार्ड , एमटीएस LDCE मे मिरीट के आधार पर पात्र हुए तो कुल रिक्तिया इतके द्वारा ही भरी जाएगी.
अगर सर्कल की कुल रिक्तिया के लिए पोस्टमन, मेलगार्ड , एमटीएस LDCE मे पात्र नहीं हुए , तो ही बाकी रिक्तिया निम्न मे से भरी जाएगी
जिन्होंने पोस्टमन, मेलगार्ड , एमटीएस मे कुल आठ वर्ष नियमित सेवा की है जिसके अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवकों के रूप में नियमित रूप से की गई सेवा भी है ।
(पोस्टमन या मेलगार्ड (3 वर्ष सेवा वाले) , एमटीएस (5 वर्ष सेवावाले) LDCE से पात्र उमेदवार न मिलने पर ही इन कुल आठ वर्षे सेवा वाले लिए जाएगे)
*जिन्होंने पोस्टमास्टर कैडर में रिक्तियों के लिए लेवल-3 यानी साल की पहली जनवरी में तीन साल की सेवा पूरी कर ली है।
* 2.स्तर-3 यानि पोस्टमास्टर चरित्र वाले जो पहले से ही लेवल-1, लेवल-2 में काम कर चुके हैं और उसे मिलाकर पांच साल का काम पूरा कर चुके हैं।
* 3.लेवल-1, लेवल-2 यानी एमडीएस कैटरिंग रिक्तियों के लिए साल के पहले दिन पांच साल की सेवा पूरी करने वाले।
* डाक सहायक/सॉर्टिंग सहायक के रिक्त पदों को राज्य स्तर पर रैंक के आधार पर स्कोर करने वालों को योग्य कर्मचारियों द्वारा दी गई वरीयता के आधार पर भरा जाएगा। अतः संभाग स्तर की रिक्तियों का विकल्प अब नहीं रहेगा। *
*उपर्युक्त तरीके से नहीं भरी गई रिक्तियों को निम्नलिखित कर्मचारियों द्वारा भरा जाएगा। *
* 1.स्तर-1, स्तर-2, स्तर-3 जो वर्तमान में पोस्टमास्टर हैं और एमटीएस जिन्होंने जीडीएस सेवा अवधि सहित प्रति वर्ष आठ वर्ष की रिक्ति पूरी कर ली है। *
* राज्य स्तर पर रिक्त पदों को राज्य स्तर पर रैंक के आधार पर अंक प्राप्त करने वालों को योग्य कर्मचारियों द्वारा दी गई वरीयता के आधार पर भरा जाएगा।
*उपर्युक्त तरीके से नहीं भरी गई रिक्तियों को निम्नलिखित कर्मचारियों द्वारा भरा जाएगा। *
* 2.GDS कर्मचारी जिन्होंने रिक्तियों के लिए वर्ष की 1 जनवरी को आठ वर्ष की सेवा पूरी कर ली है। *
* 3. जीडीएस कर्मचारी जिन्होंने 17.06.2022 तक पांच साल की सेवा पूरी कर ली है, राजपत्र में प्रकाशित। *
* राज्य स्तर पर रिक्त पदों को राज्य स्तर पर रैंक के आधार पर अंक प्राप्त करने वालों को योग्य कर्मचारियों द्वारा दी गई वरीयता के आधार पर भरा जाएगा।
*उपरोक्त तरीके से नहीं भरी गई रिक्तियों को अगले वर्ष की सीधी भर्ती ओपन मार्केट रिक्तियों में जोड़ा जाएगा।
*प्रोन्नति परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की आयु और शैक्षणिक योग्यता नहीं है। *
*जीडीएस स्टाफ के लिए आयु पात्रता:-*
अनारक्षित वर्ग के लिए 40 वर्ष की आयु तक, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 43 वर्ष की आयु तक तथा सूची एवं आदिवासी वर्ग के लिए 45 वर्ष की आयु तक की रिक्तियों को वर्ष की एक जनवरी को लिखा जा सकता है।
*जीडीएस कर्मचारियों के लिए शैक्षिक योग्यता:-*
1. किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
2. कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान होना चाहिए।